WELCOME TO YASHITA JHA BLOG
निगान्हे निगाहों से मिला कर तो देखो, नए लोगों से रिश्ता बना कर तो देखो. हसरतें दिल में दबाने से क्या हासिल होगा, अपने होंठ हिला कर तो देखो. ख़ामोशी से कब होती है ख्वाहिशें पूरी, दिल की बात बता कर तो देखो . जो है दिल में उसे कर दो बयान, खुद को एक बार जाता कर तो देखो. आसमान सिमट जायेगा तुम्हारे आगोश में, चाहत की बाहें फैला कर तो देखो. निगान्हे निगाहों से मिला कर तो देखो, दिल की बात बता कर तो देखो .